मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत ही कम समय में एक मशहूर इंटरनेट सनसनी बन गई हैं. इंटरनेट पर वायरल होती उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत है. हाल ही में सुहाना ने अपनी कई तस्वीरें साझा की जिसमें वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के अपने दोस्तों संग दिख रही हैं.
व्हाइट टॉप और हल्के भूरे रंग की स्कर्ट में सुहाना इन फोटोज में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. पिछले महीने उनकी मां गौरी खान ने यहां सुहाना के पहले दिन की कुछ वीडियोज पोस्ट की थी.
सुहाना खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी फोटो और वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सुहाना खान की यह फोटो भी उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस फोटो में सुहाना खान व्हाइट टॉप पहने दिखाई दे रही हैं.
हाफ पोनी टेल के साथ सुहाना खान का लुक बहुत प्यारा लग रहा है. इसके अलावा सुहाना खान की एक और फोटो ने सबका खूब ध्यान खींचा था, जिसमें वह मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही थीं. बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इसी साल अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. लेकिन वह अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में रह रही हैं.
दूसरे स्टार किड्स की तरह वह भी बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. इन सबके अलावा सुहाना खान अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं.