दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

OTT वालों की वजह से फूटा शाहरुख खान का गुस्सा, बालकनी से नीचे फेंका फोन - शाहरुख खान डिजिटल डेब्यू

शाहरुख खान (Shah Rukh khan) जो भी करते हैं....बहुत सोच समझकर और शानदार तरीके से करते हैं. शाहरुख खान इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की पूरी तैयारी में हैं. इसलिए जब तक शाहरुख खान अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू की खबर अपने एक-एक फैन के कान तक नहीं पहुंचा देंगे, तब तक वह डिजिटल पर्दे पर एंट्री नहीं करेंगे. इसके लिए शाहरुख ने एक विज्ञापन (Siway Shah Rukh Ke) लॉन्च किया है और अब उस विज्ञापन का तीसरा भाग दर्शकों के सामने आ चुका है.

Shah rukh Khan
Shah rukh Khan

By

Published : Sep 23, 2021, 12:09 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान (Shah Rukh khan) जो भी करते हैं....बहुत सोच समझकर और शानदार तरीके से करते हैं. शाहरुख खान इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की पूरी तैयारी में हैं. इसलिए जब तक शाहरुख खान अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू की खबर अपने एक-एक फैन के कान तक नहीं पहुंचा देंगे, तब तक वह डिजिटल पर्दे पर एंट्री नहीं करेंगे. इसके लिए शाहरुख ने एक विज्ञापन (Siway Shah Rukh Ke) लॉन्च किया है और अब उस विज्ञापन का तीसरा भाग दर्शकों के सामने आ चुका है.

शाहरुख खान के तीसरे विज्ञापन में दिखाया जा रहा है कि वह एक बार फिर बालकनी से खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन कर अपने सेक्रेटरी से बात कर रहे हैं. शाहरुख खान पूछ रह हैं कि ओटीटी वालों का फोन आया, सेक्रेटरी ने मना किया, शाहरुख ने फिर पूछा तुमने किया, तो सेक्रेटरी बोले फोन किया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस पर शाहरुख बौखला उठते हैं और सेक्रेटरी के हाथ में रखा फोन बालकनी से नीचे गिरा देते हैं.

बता दें, यह एक विज्ञापन पर है, जिसके जरिए शाहरुख खान बता रहे हैं कि वह जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाले हैं. शाहरुख चाहते हैं कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू की चर्चा कोने-कोने में हो. वहीं, उनके फैंस भी उनके इस विज्ञापन से अंदाजा लगा चुके हैं कि शाहरुख बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाले हैं. इसलिए शाहरुख खान के फैंस पूछ रहे हैं कि वह जल्द अपने प्रोजेक्ट का खुलासा करें.

इससे पहले शाहरुख इस विज्ञापन के दो भाग रिलीज कर चुके हैं, जिसमें भी उन्होंने ओटीटी पर आने के फैंस को हिंट दिए थे. शाहरुख कब तक अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट का खुलासा करेंगे, यह शायद उनके आने वाले और विज्ञापन वीडियो में देखने को मिल सकता है.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

इन दिनों शाहरुख खान फिल्म 'पठान' को लेकर के चर्चा में हैं. इसके अलावा, शाहरुख खान साउथ फिल्म निर्देशक एटली कुमार की एक अनाम फिल्म में लीड रोल करेंग, जिसमें उनके साथ साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा होंगी.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के मन में बैठा अक्षय और अजय से पिछड़ने का डर, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के FOMO पर सलमान खान ने दिया साथ, बोले- स्वागत नहीं करोगे SRK का

ABOUT THE AUTHOR

...view details