मुंबई : बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत को एक्टिंग पर ध्यान देने की नसीहत दी है. उनके इस बयान पर कंगना का तो कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन बहन रंगोली ने जरूर पलटवार किया है.
दरअसल, बॉलीवुड इस समय दो खेमों में बंटा हुआ है, एक खेमा बॉलीवुड के साथ खड़ा है दूसरा खेमा बॉलीवुड के ही खिलाफ. ऐसे में एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. अभिनेत्री कंगना रनौत भी इन दिनों अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में हैं.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई मौकों पर कंगना अपनी ही इंडस्ट्री के खिलाफ बोलती दिखीं. अब इसी वजह से अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनके ऊपर निशाना साधा.
शबाना ने कहा है, 'कंगना के बॉलीवुड पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं और वह अपनी कल्पनाओं में विश्वास कर रही हैं. कंगना को वही काम करना चाहिए जिसमें वह सबसे अच्छी हैं और वह है एक्टिंग.'
उन्होंने आगे कहा, 'कंगना ने इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, राष्ट्र भक्ति सिखाई. मुझे खुशी है कि उन्होंने ये सारी चीजें बताई क्योंकि इससे पहले तो ये किसी और ने नोटिस ही नहीं किया था.'
शबाना का कहना है कि कंगना केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई न कोई फिजूल बयान देती रहती हैं.
शबाना के इस बयान पर कंगना की बहन रंगोली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने शबाना आजमी से कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, 'और ये रहा एक और सुसाइड गैंग. डियर शबाना जी, मैं आपसे और आपके पति से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं. आप दोनों अपनी एक्टिंग और शायरी तक ही क्यों नहीं रहते? आप दोनों क्यों सक्रिय तौर पर भारत विरोधी राजनीति में हिस्सा लेते हैं? खबरों में बने रहने के लिए? या आप इन मुद्दों के लिए फील करते हैं.'
रंगोली ने आगे लिखा, 'अगर आपके भारत विरोधी एजेंडा सही हैं तो उसके (कंगना के) भारत के समर्थन वाले एजेंडा क्यों सही नहीं हो सकते? उसके और आपके लिए अलग नियम क्यों शबाना जी?'
कंगना रनौत की बहन रंगोली का पोस्ट मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना के स्टैंड से कई सेलेब्स ने सहमत नहीं है. उन्होंने ड्रग्स केस में जिस तरह से पूरी इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वह किसी को भी रास नहीं आ रहा है. सीबीआई जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल सामने आने पर कंगना ने खूब ट्वीट्स किए. वह लगातार कहती रही हैं कि मुंबई में फिल्म माफिया का राज चलता है.