मुंबई: अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का मनोरंजन करने के लिए, अभिनेत्री सारा अली खान ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो उन दिनों का है, जब अभिनेत्री का वजन बहुत ज्यादा हुआ करता था.
पढ़ें: महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य पर लगाया आरोप, एडल्ट वीडियो देखने के लिए किया था मजबूर
24 वर्षीय अभिनेत्री, जो अपनी चुलबुले पन के लिए जानी जाती हैं. वह इस वीडियो में एक फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं.
वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'प्रेजेंटिंग सारा का सारा सारा.'
फिल्म इंडस्ट्री में आने का निर्णय लेने के बाद सारा ने अपना कई किलो वजन कम कर खुद को बदला.
बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो, अभिनेत्री इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. जो कि वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
सारा और कार्तिक की यह फिल्म दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की 'लव आजकल' का सीक्वल है.
इसके बाद सारा, वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है. आगामी फिल्म 1995 की डेविड धवन की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल्स में थे. फिल्म 1 मई, 2020 को रिलीज होगी.
बता दें कि सारा अली खान ने 'केदारनाथ' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी जीता था.
(इनपुट-एएनआई)