‘83’ में हुई साकिब सलीम और हार्डी संधू की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार... - कपिल देव
हैदराबाद: 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी जबरदस्त फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '83' की कास्टिंग में बिजी हैं. 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित इस फिल्म में तकरीबन रोज ही किसी न किसी स्टार की एंट्री हो रही है. इसी कड़ी में क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के रोल के लिए अभिनेता साकिब सलीम को चुना गया है. वहीं खबर है कि पंजाबी सिंगर हार्डी संधू मदन लाल की भूमिका में दिखेंगे.
'83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अब तक सुनील गावस्कर, चिराग पाटिल, एमी विर्क, मान सिंह, सईद किरमानी जैसे क्रिकेटर्स के लिए एक्टर्स की कास्टिंग हो चुकी है. जहां सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज करने वाले हैं तो वहीं अब क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम निभाएंगे और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू मदन लाल के किरदार में पर्दे पर दिखेंगे.
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया कि जल्द ही पूरी कास्ट की अनाउंसमेंट की जाएगी. वीडियो में फिल्म की रिलीज़ डेट की भी घोषणा की गई.
बता दें कि फिल्म को इंग्लैंड समेत अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.