दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सान्या मल्होत्रा ने फिल्म 'लगान' के गाने की यादें ताजा की - सान्या मल्होत्रा लेटेस्ट न्यूज

सान्या मल्होत्रा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वर्ष 2000 में आई फिल्म 'लगान' के गाने 'राधा कैसे न जले' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Sanya Malhotra shares throwback video dancing on Lagaan song
सान्या मल्होत्रा ने फिल्म 'लगान' के गाने की यादें ताजा की

By

Published : Apr 20, 2021, 12:25 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वर्ष 2000 में आई फिल्म 'लगान' के गाने 'राधा कैसे न जले' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ट्रैक पर अपने कोरियोग्राफर दोस्त शाजेब शेख के साथ बेहतरीन अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. सान्या ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, हाय शा हैशटैग थ्रोबैक.

पढ़ें : सान्या मल्होत्रा की यह ग्लैमरस फोटो हो रही है वायरल

वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या अभिमन्यु दासानी के अलावा विक्रांत मैसी और मीनाक्षी सुंदरेश्वर के साथ लव हॉस्टल में दिखाई देंगी.

उन्होंने कॉमेडी ड्रामा पगलेट में भी अभिनय किया है, जो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details