मुंबई : फिल्मकार संजय गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जो उनकी पहले की फिल्मों से 'पूरी तरह अलग' होगी तथा वह इसे लेकर 'घबराए हुए और उत्साहित' हैं.
1994 में 'आतिश: फील द फायर' के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले 52 वर्षीय निर्देशक को 'कांटे', 'शूटआउट' श्रृंखला एवं 'मुंबई सागा' जैसी अपराध जगत और गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी अगली फिल्म अलग होगी.
गुप्ता ने ट्वीट किया, 'अपनी आगामी फिल्म की नई एवं शानदार यात्रा की शुरुआत करने के लिए आज अकेले गोवा जा रहा हूं. यह फिल्म उस काम से बिल्कुल अलग होगी, जो मैंने अभी तक किया है. मैं घबराया हुआ और उत्साहित हूं.'