दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अपनी अगली फिल्म को लेकर 'घबराए हुए और उत्साहित' हैं संजय गुप्ता - Filmmaker Sanjay Gupta

फिल्मकार संजय गुप्ता (Filmmaker Sanjay Gupta) का कहना है कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जो उनकी पहले की फिल्मों से 'पूरी तरह अलग' होगी.

संजय गुप्ता
संजय गुप्ता

By

Published : Nov 18, 2021, 3:21 PM IST

मुंबई : फिल्मकार संजय गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जो उनकी पहले की फिल्मों से 'पूरी तरह अलग' होगी तथा वह इसे लेकर 'घबराए हुए और उत्साहित' हैं.

1994 में 'आतिश: फील द फायर' के साथ फिल्म जगत में कदम रखने वाले 52 वर्षीय निर्देशक को 'कांटे', 'शूटआउट' श्रृंखला एवं 'मुंबई सागा' जैसी अपराध जगत और गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी अगली फिल्म अलग होगी.

गुप्ता ने ट्वीट किया, 'अपनी आगामी फिल्म की नई एवं शानदार यात्रा की शुरुआत करने के लिए आज अकेले गोवा जा रहा हूं. यह फिल्म उस काम से बिल्कुल अलग होगी, जो मैंने अभी तक किया है. मैं घबराया हुआ और उत्साहित हूं.'

पढ़ें- अगर आपको प्रशंसा का लालच नहीं तो आप सच्चे कलाकार नहीं हो सकते : रानी मुखर्जी

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं 2022 को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वैश्विक महामारी के कारण व्यर्थ हुए समय की भरपाई करने की योजना है. 'व्हाइट फेदर फिल्म्स' पहले ही कई फिल्में बना रहा है, मैं अगले साल दो फिल्मों का निर्देशन करूंगा. तीसरी फिल्म पर काम करने की भी प्रबल संभावना है.' गुप्ता ने पिछले महीने 'विस्फोट' फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें रितेश देशमुख और फरदीन खान अभिनय करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details