मुंबई : फिल्म 'केजीएफ' के बाद इसके दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और जब से पता चला है कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं एक्टर संजय दत्त तो तभी से फैंस उनका लुक देखने के लिए बेकरार हैं कि विलेन अधीरा के किरदार में संजय कैसे नजर आएंगे. तो अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए संजय के जन्मदिन के मौके पर अधीरा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक को रिवील करते हुए लिखा, "ADHEERA" - वाइकिंग्स के क्रूर तरीकों से प्रेरित. हैप्पी बर्थडे @duttsanjay baba, # KGFCHAPTER2 का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. #AdheeraFirstLook.''
बात करें लुक की तो इसमें संजय दत्त कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि उनका यह लुक फिल्म अग्निपथ में निभाए उनके ही किरदार कांचा चीना से भी ज्यादा खतरनाक है.