मुंबई : बीते दिन दशहरा के मौके पर मान्यता दत्त ने पति संजय दत्त के लिए खास पोस्ट शेयर किया था.
मान्यता ने संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आरती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में मान्यता ने लिखा, 'मैं यह दशहरा उन्हें डेडिकेट करना चाहती हूं जो ना सिर्फ मेरे बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा है. जिंदगी ने उन्हें कई मुश्किलों में डाला लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य और प्यार के साथ लड़ाई लड़ी. जैसे ही हम सोचते हैं कि अब शांति है तभी जिंदगी एक और चैलेंज दे देती है. आज संजय ने फिर साबित कर दिया कि पॉजिटिव दिमाग हर मुश्किल से मुश्किल लड़ाई को जीत सकता है.'
मान्यता ने आगे लिखा, 'संजू के जैसा कोई नहीं है. आप मेरी ताकत हैं, मेरा गर्व हैं, मेरे राम'.
बता दें हाल ही में संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीत ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी.