मुंबई : बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों का जादू तो हर किसी पर छाया है. एक तरफ जहां हिंदी सिनेमा में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रखा है. वहीं अब केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म का दूसरा पार्ट केजीएफ 2 भी जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है.
जी हां....फिल्म में संजू बाबा यानी संजय दत्त के लुक का पहला पोस्टर सामने आया है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में अधीरा का किरदार संजय दत्त निभाएंगे. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन अब फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी होते ही ये कन्फर्म हो गया है कि 'केजीएफ 2' में संजय दत्त ही अधीरा बनेंगे.