दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग शुरू, ये है पूरी स्टारकास्ट - ghudchadi shooting

फिलहाल संजय-रवीना पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ-2' से चर्चा में हैं, लेकिन 'केजीएफ-2' की रिलीज से पहले ही संजय-रवीना को फैंस को 'घुड़चढ़ी' के रूप में बड़ी खुशखबरी मिली है.

sanjay dutt
संजय-रवीना

By

Published : Feb 23, 2022, 12:27 PM IST

हैदराबाद :सजय दत्त और रवीना टंडन एक बार फिर साथ आ रहे हैं. 90 के दशक की यह हिट जोड़ी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चढ़ी' से धमाल करने आ रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. संजय दत्त और रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर फैंस को फिल्म के शूटिंग शुरू होने की खुशखबरी दी है. फिल्म टी-सीरीज बैनर तले बन रही है और फिल्म को बिनॉय गांधी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

घुड़चढ़ी

बता दें, फिलहाल संजय-रवीना पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ-2' से चर्चा में हैं, लेकिन 'केजीएफ-2' की रिलीज से पहले ही संजय-रवीना को फैंस को 'घुड़चढ़ी' के रूप में बड़ी खुशखबरी मिली है.

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है. तस्वीर में संजय दत्त स्काई कुर्ता और सफेद पायजामा में योग करते दिख रहे हैं. यह फिल्म के मुहूर्त का सीन है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी जानकारी एक्टर ने दी है. संजय ने तस्वीर और वीडियो शेयर कर लिखा है, 'धन्यवाद बालू मुन्नांगी इस उर्जावान शुरुआत के लिए, आपकी हमेशा तारीफ करता हूं'.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म के 39 सेकेंड के टीजर में फिल्म की स्टारकास्ट के नाम सामने आए हैं. फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन के अलावा, गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार, टीवी एक्टर पार्थ समथान, दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी कोहली अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से टीवी एक्टर पार्थ समाथान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले एक्टर तीन वेब-सीरीज में नजर आ चुके हैं.

बिनॉय गांधी फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधी दत्ता और बिनॉय गांधी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : फरहान-शिबानी का शादी में दिखा रोमांस, बहू संग नाचते दिखे जावेद अख्तर

ABOUT THE AUTHOR

...view details