मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने एक वीडियो पोस्ट करके सबको सरप्राइज कर दिया है. हाल ही में वह मम्मी बनीं हैं. उनके वीडियो को देख फैन्स सोचने पर मजबूर हो गए हैं. दरअसल, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्यानागिरी पर अपनी दो महीने की बच्ची के साथ नजर आ रही हैं. 35 साल की समीरा रेड्डी के इस वीडियो को देख फैन्स हैरान हैं और जमकर पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
पढ़ें: राम चरण ने तेलुगू इंडस्ट्री में पूरे किए 12 साल, खास अंदाज में किया सेलिब्रेट
समीरा ने अपने दमदार वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपनी दो महीने की बेटी नायरा के साथ मुल्यानागिरी चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया. मैं कहीं-कहीं पर बीच में रुकी, क्योंकि मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 6,300 फीट की ऊचाई, यह कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है. बहुत सारी नई-नई बनीं मॉम से सुना था कि वो यात्रा करने से काफी इंस्पायर होती हैं. उन्होंने आगे कहा, 'और मैं यह जानकर काफी खुश हूं कि मेरी ट्रेवल स्टोरी को लोगों का इतना सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है. बच्चा पैदा होने के बाद थका हुआ महसूस करना काफी आसान है. और इसके लिए मैंने पहले से ही दृढ़ निश्चय किया था कि मैं अपने साथ ऐसा नहीं होने दूंगी. हालांकि जहां बच्ची को भूख लगी मैंने उसका भी पूरा ध्यान रखा है. इस तरह सफर करना आसान है.'
मीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी. समीरा और अक्षय की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. जब अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे थे. दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया. इसके बाद शादी का फैसला लिया. शादी मराठी रीति रिवाज से हुई थी. समीरा ने कुछ दिन पहले ही अंडर वॉटर फोटोशूट करवाया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.