हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. नागा से तलाक के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपना पहले पोस्ट में एक फोटो साझा किया है. सामंथा इस फोटो में सफेद कपड़ो में दिख रही हैं. अब सामंथा की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो के साथ समांथा ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.
सामंथा का तलाक के बाद पहला पोस्ट
सामंथा ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा, 'पुराने गीत, पहाड़ों और चट्टानों पर सर्दियों की हवा की आवाज, खोई और मिली छवियों के गीत, घाटी में उदास आवाज और पुराने प्रेमियों के गीत, पुराने बंगले, सीढ़ियां और गलियों में हवा की आवाज. शुक्रवार, सस्टेनेबल फैशन डे, 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक को देखें.'
सामंथा ने यह पोस्ट पति नागा से तलाक होने के कुछ दिन बाद ही पोस्ट किया है. हाल ही में नागा-सामंथा ने अपने तलाक का ऐलान किया है. इस बाबत नागा-सामंथा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी किए थे.