दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Da-Bangg Tour: सल्लू से मिलने को बेताब हुई ये फैन, रो-रोकर बोली- मैं सिर्फ सलमान के लिए आई हूं - Main sirf Salman Khan sir ke liye aai hu

सलमान खान दुबई में अपने द-बैंग टूर के लिए चर्चा में हैं. यहां सलमान खान के परफॉर्म करने के दौरान उनकी जबरा फैन मिली, जो सलमान खान के लिए शो में पागल हुए जा रही थी.

Da-Bangg Tour
सल्लू

By

Published : Feb 26, 2022, 5:13 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान इन दिनों दुबई में अपने द-बैंग टूर (Da-Banng Tour) पर हैं. सलमान के साथ यहां एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, साई मांजरेकर, आयुष शर्मा, सिंगर गुरू रंधावा और सोनाक्षी सिन्हा धमाल मचा रहे हैं. अब इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कॉन्सर्ट में सलमान खान की एक गर्ल फैन जोर-जोर से रोती हुई चिल्ला रही हैं कि वह सलमान से मिलना चाहती हैं और उनके लिए इस इस शो में आई है.

'मैं सिर्फ सलमान के लिए आई हूं'

बता दें, यह नजारा उस वक्त का है, जब सलमान खान खुद इस शो में स्टेज पर परफॉर्म करने पहुचे थे. ऐसे में सलमान की एक फैन उन्हें देख इतनी बेचैन हो गई और कहने लगी, 'मैं यहा सिर्फ सलमान के लिए आई हूं, मुझे उनसे मिलने दो'. दूसरी तरफ इस टूर का हिस्सा बने टीवी एक्टर मनीष पॉल ने सलमान की इस फैन को प्यार से समझाकर कहा कि वह जरूर सलमान खान से उनकी मुलाकात कराएंगे, लेकिन जब सलमान की ये डाई हार्ड फैन नहीं मानी तो फिर सिक्योरिटी गार्ड ने मामला संभाला.

सलमान खान ने बांधा समा

बता दें, शो में सलमान खान ने कई गानों पर जबरदस्त डांस कर फैंस के बीच समा बांध दिया. वहीं, सलमान को स्टेज पर आयुष शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, गुरू रंधावा और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी ज्वॉइन किया.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार का फैंस को सॉन्ग 'मार खाएगा' के हुक स्टेप का चैलेंज, बोले- अब ये करके दिखाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details