दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान के घर आने वाला है नन्हा मेहमान - bharat

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. बहन अर्पिता शादी के 4 साल बाद दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

सलमान खान के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

By

Published : Jul 26, 2019, 2:47 PM IST

मुंबई:सलमान खान के घर जल्द एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है.

एक अंग्रेजी बेवसाइट में छपी खबर के मुताबिक भाईजान की बहन अर्पिता खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

शादी के 2 साल बाद यानी 2016 में अर्पिता ने बेटे आहिल को जन्म दिया था.

अब शादी के 4 साल बाद अर्पिता दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

इसका मतलब है कि सलमान एक बार फिर बनेंगे मामूजान.

अर्पिता और आयुष कि शादी 2014 में हुई थी.

वैसे सलमान के बारे में एक बात तो सभी जानते हैं कि उन्हें बच्चों से कितना लगाव है.

कई मौकों पर उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करते देखा गया है.

अपने भांजे आहिल के साथ भी वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

उन तस्वीरें से ही समझ आता है कि भाईजान अपने भांजे से कितना प्यार करते हैं.

अब सलमान दूसरी बार मामू बनने वाले हैं. ज़ाहिर है कि इस खुशखबरी से उनके परिवार वाले काफी खुश होंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'दंबग 3' की शूटिंग कर रहे हैं.

हाल ही सलमान की फिल्म भारत पर्दे पर धमाल मचा चुकी है.

अब सलमान खान 'दबंग' स्टाइल में पर्दे पर एंट्री मारेंगे.

दबंग की तीसरी सीरीज में भी उनके साथ लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा ही नजर आएंगी.

जो की रज्जो का किरदार निभाएंगी.

हालांकि इस बार सलमान एक नई लड़की के साथ भी रोमांस करते नजर आएंगे.

वो होंगी महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर.

सई इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details