मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में पॉपुलर कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रूप में एक बार फिर नजर आने वाले हैं, उन्होंने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग को लेकर चल रहे बवाल पर कहा लोगों का एक समूह बस गाने को कंट्रोवर्सी में घसीट कर नाम कमाने की कोशिश कर रहें हैं.
सलमान खान ने 'दबंग 3' के नए आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' के वीडियो लॉन्च के दौरान मुंबई में कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग इसे(दबंग 3) बड़ी फिल्म मान रहें हैं. इससे पहले, हमने फिल्म की है(बजरंगी भाईजान), उसके टाइटल को लेकर कंट्रोवर्सी थी लेकिन वह बेबुनियाद हो गई. तो, ऐसी कंट्रोवर्सी इस इंडस्ट्री के पार्सल का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है और जिस पर कंट्रोवर्सी बनाई जा सकती है.'
स्टार ने आगे जोड़ा, 'यह(हुड़ हुड़ दबंग) गाना शुरू से हमारा रहा है. लोग बस हमसे खुद को जोड़कर सिर्फ 2 मिनट का नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है और उन्हें मिल भी गई है. फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो, अच्छा है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'
पढ़ें- दबंग 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' वीडियो सॉन्ग में सलमान बने 'नए आइटम बॉय'
'दबंग 3' पर कंट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब एक हिंदू समाज समूह और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के एक सीक्वेंस पर सवाल उठाया, जिसमें दिखाया गया कि भगवा रंग पहने साधू गिटार्स के साथ डांस कर रहें हैं. जनजागृति समिति ने इस बात को लेकर सेंसर बॉर्ड को एक लेटर भी लिखा और मांग की कि फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जाए, यहां तक कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटदबंग3 भी ट्रेंड में था.
सलमान से जब फ्रेंचाइजी की 'दबंग 4' की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने दबंग 3 के बारे में बनाना शुरू करने से बहुत पहले बात करना बंद कर दिया था. हमने अभी दबंग 4 के बारे में बात करना शुरू किया है. अभी हमने बस राधे अनाउंस की है और इसके बाद कुछ और होगा.'