मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.
जहां से वह अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें उन्हें ट्रैक्टर चलाते और खेत जोतते हुए देखा जा सकता है. इसके पहले भी वह खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कर चुके हैं.
सलमान का यह वीडियो भारी बारिश के बीच शूट किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फार्मिंग'.
वीडियो में दिख रहा है कि वह बारिश में किस तरह खेतों के काम में जुटे हैं.
हाफ पैंट पहने सिंपल अवतार में सलमान को खेती करते हुए देख उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. इस वीडियो पर न सिर्फ सलमान को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, बल्कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्हें मिट्टी में सना देखा जा सकता है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ''सभी किसानों का सम्मान करें.''
पढ़ें : फिल्मी हुई असम पुलिस, शाहरुख के आइकॉनिक पोज को दिया कोरोना ट्विस्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, भाईजान जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है.