दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते नजर आए सलमान खान, वीडियो वायरल - salman khan shared farming video

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनेता ट्रैक्टर से अपने खेतों को जोतते नजर आ रहे हैं. भाईजान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फार्मिंग'. एक्टर के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

salman khan plough the field on tractor shared farming video
ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतते नजर आए सलमान खान, वीडियो वायरल

By

Published : Jul 20, 2020, 8:17 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं.

जहां से वह अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.

जिसमें उन्हें ट्रैक्टर चलाते और खेत जोतते हुए देखा जा सकता है. इसके पहले भी वह खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कर चुके हैं.

सलमान का यह वीडियो भारी बारिश के बीच शूट किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फार्मिंग'.

वीडियो में दिख रहा है कि वह बारिश में किस तरह खेतों के काम में जुटे हैं.

हाफ पैंट पहने सिंपल अवतार में सलमान को खेती करते हुए देख उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. इस वीडियो पर न सिर्फ सलमान को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, बल्कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्हें मिट्टी में सना देखा जा सकता है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ''सभी किसानों का सम्मान करें.''

पढ़ें : फिल्मी हुई असम पुलिस, शाहरुख के आइकॉनिक पोज को दिया कोरोना ट्विस्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, भाईजान जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details