हैदराबाद :सलमान खान की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. फैंस को सलमान खान की फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है. सलमान खान के पब्लिक प्लेस में आने की खबर से भी फैंस का सैलाब उमड़ जाता है. कभी-कभी सलमान खान भी फैंस के बीच अंकमर्फटेबल होने लगते हैं. फैंस के बीच सलमान का गुस्सा भी आम बात हो गया है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान एक फैन के रवैये से गुस्सा हो गए और उसके खिलाफ उन्होंने कड़ा कदम उठाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान सफेद रंग की टीशर्ट में कार के पास खड़े हैं. पैपाराजी उनकी जमकर फोटो खींच रहे हैं. इस बीच पीछे से एक फैन सलमान खान के पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता रहता है.
सलमान को इस फैन का रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और वह उसे बार-बार सामने से आकर फोटो क्लिक करने को कहते रहते हैं. लेकिन फैन सलमान खान की बात को नजरअंदाज कर बेसुध होकर सेल्फी लेने में लगा रहता है. इधर, सलमान के चेहरे पर गुस्सा साफ झलकने लगा और उन्होंने उसे जाने को कह दिया.