दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान खान ने पोस्टर जारी कर बताया कब रिलीज होगी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' - सलमान खान

सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का पोस्टर रिलीज कर बताया गया कि इसे 13 मई को रिलीज किया जाएगा.

सलमान खान ने पोस्टर जारी कर बताया कब रिलीज होगी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई'
सलमान खान ने पोस्टर जारी कर बताया कब रिलीज होगी 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई'

By

Published : Mar 13, 2021, 4:55 PM IST

मुंबई :सलमान खान की अगली फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का पोस्टर रिलीज हो गया है. प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल 13 मई को ईद पर रिलीज होगी.

पोस्टर में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे जलते हुए हेलीकाप्टर और तोपखाने के साथ बैटलग्राउंड को देखा जा सकता है. सलमान दमदार फिजीक में काफी हॉट दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान ने अपने अंदाज में लिखा, 'ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने...'

सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने बताया, 'सलमान खान और ईद का एक विशेष संबंध है और हम सलमान खान फिल्म्स में 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के साथ परंपरा को जारी रखते हुए खुश हैं. हम ताली बजाने, सीटी बजाने और 'हाउसफुल' के युग को वापस लाने के लिए उत्सुक हैं.'

फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें :जालसाजी, कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप पर कंगना के खिलाफ मामला दर्ज

जी स्टूडियोज के सीबीओ शारिक पटेल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह 2021 में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी और हम दर्शकों के समर्थन / प्रतिक्रिया को देखने के लिए उत्सुक हैं. मुझे यकीन है कि यह कठिन वर्ष के बाद प्रशंसकों के लिए खुशी की बात होगी. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' सलमान के प्रशंसकों और सिनेमा के चाहने वालों के लिए एकदम सही ईदी होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details