हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. सलमान ने फैंस को 'टाइगर-3' की रिलीज से पहले ही बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, सलमान खान की नई फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की डेट का एलान हो गया है. सलमान खान के फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करने जा रहे हैं. फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
सलमान खान ने फैंस के लिए साल 2023 की ईद को डबल सेलिब्रेशन में बदल दिया है. क्योंकि साल 2023 में सलमान के फैंस को फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' देखने का मौका दे रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे.
बता दें, सलमान और साजिद की पिछली फिल्म 'किक' भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ की कमाई की थी.