दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान ने वाजिद के जाने पर जताया दुख, अन्य सितारों ने दी श्रद्धांजलि - बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख

सलमान खान ने अपने चहीते इंसान वाजिद खान के जाने पर ट्वीट करते हुए कहा कि उनके जैसी आत्मा को हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा. अभिनेता के अलावा अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर म्यूजिक कंपोजर के जाने पर शोक व्यक्त किया.

salman khan wajid khan, ETVbharat
सलमान ने वाजिद के जाने पर जताया दुख, अन्य सितारों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 1, 2020, 4:33 PM IST

मुंबईः मशहूर साजिद-वाजिद की जोड़ी के एक नगीने वाजिद खान आज हम सबको अलविदा कह कर चले गए. म्यूजिक कंपोजर-सिंगर-निर्देशक के जाने का गम हम सबको है.

सलमान खान के लिए वाजिद ने हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'भाई भाई' को कंपोज करने में मदद की थी, जो ईद के मौके पर रिलीज हुआ था. साथ ही 'प्यार करोना' के लिए भी उन्होंने काम किया.

अपने चहेते इंसान को दुआओं के साथ अलविदा कहते हुए उन्होंने लिखा, 'वाजिद को हमेशा प्यार सम्मान दिया जाएगा और बतौर इंसान और टैलेंट के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, लव यू और तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.'

भाईजान के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी दुखी मन से शानदार कंपोजर को श्रद्धांजलि दी. सीनियर अभिनेता अनिल कपूर लिखते हैं, 'वाजिद खान की बहुत याद आएगी लेकिन वह अपने म्यूजिक और उन लोगों की बदौलत जिंदा रहेगा जिनकी जिंदगी को उसने बदला है. परिवार के लिए दिल से सहानुभूति.'

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने स्वर्गीय संगीतकार की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'रेस्ट इन पीस वाजिद सर.'

'तेवर' अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लिखती हैं, 'रेस्ट इन पीस वाजिद भाई.. आप बहुत जल्दी चले गए... हमेशा याद आएगा कि कैसे आप मुझे अपना लकी चार्म बुलाते थे... परिवार के साथ संवेदनाएं.'

वरुण धवन ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पिता डेविड धवन और वाजिद खान साथ में मस्ती कर रहे हैं, और लिखा, '(म्यूजिक) के लिए शुक्रिया #वाजिदखान वाजिद भाई के जाने का सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई. वह बहुत सादे इंसान थे और मेरे परिवार के बहुत करीब थे खासकर मेरे पिता के.'

पढ़ें- संगीतकार वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन, सितारों ने यूं जताया दुख

इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया समेत लगभग सभी सेलेब्स ने म्यूजिक डारेक्टर के निधन पर ट्वीट करके शोक व्यक्त किया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details