दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान-कैटरीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से की मुलाकात, फोटो वायरल - katrina kaif meet sheikh hasina

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने बंगाबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. दोनों ने इस मौके की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

salman khan, katrina kaif,  sheikh hasina, salman meet sheikh hasina, katrina kaif meet sheikh hasina, salman and katrina meet sheikh hasina
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 9, 2019, 12:37 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बंगाबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की. इस खास मौके की तस्वीर को सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को शेयर कर भाईजान ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'मैं और कैटरीना कैफ प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले. उनसे मिलकर बहुत ही अच्छा और गर्व महसूस हुआ.'

पढ़ें: डायरेक्टर बनना अकेलेपन का काम है : शाहरुख खान

वहीं कैटरीना कैफ ने भी इवेंट से जुड़ी फोटो शेयर की है. इसमें वह बहुत से लोगों के साथ दिख रहीं हैं. सलमान और कैटरीना ने लाइव परफॉर्मेंस दी और उनके अलावा बांग्लादेश की भी मशहूर हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें, बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी 20 इवेंट बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी को लेकर आयोजित किया गया है और यह ग्रैंड इवेंट बांग्लादेश के ढाका शहर के शेर-एक-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ. वहीं इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने पॉवरफुल परफॉर्मेंस दिखाकर सभी का मन मोह लिया.

बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फ़िल्म 'दबंग 3 प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है. जो 20 दिसंबर 2019 को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिलहाल कैटरीना इन दिनों किसी भी फिल्म में व्यस्त नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details