मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. सल्लू भाई अपनी अम्मी सलमा के साथ फेमस सॉन्ग चीप थ्रिल्स पर झूमते नजर आ रहे हैं.
सल्लू का अपनी अम्मी सलमा के लिए प्यार कभी छुपा नहीं है. एक बार फिर दोनों मां-बेटे की बीच की ये प्यारी केमेस्ट्री सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
पढ़ें- सलमान ने शेयर किया पुराने जमाने का वीडियो , फिर पूछा ये सवाल
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीन पॉल के फेमस इंग्लिश गाने चीप थ्रिल्स पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो में दोनों मां-बेटे गाने के बोल के साथ अपने स्टेप्स मैच करते हुए, गले लगते हुए और किस करते हुए नजर आ रहे हैं. जोकि दोनों मां-बेटे के बीच के प्यार भरे और मजबूत रिश्ते को दर्शा रहा है.
सलमान ने इस प्यारे से वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'मां कह रही है बंद करो ये नाच गाना...' बता दें, वर्कफ्रंट पर सलमान अभी दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आएंगे.