दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैयामी खेर बीच लाइफ को कर रही हैं मिस - undefined

सैयामी खेर ने सोशल मीडिया पर बिकनी में अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि वह बीच लाइफ को बहुत मिस कर रही हैं.

Saiyami Kher misses the beach life
सैयामी खेर बीच लाइफ को कर रही हैं मिस

By

Published : Mar 20, 2021, 9:15 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री सैयामी खेर ने शनिवार को प्रशंसकों के साथ बिकनी स्नैपशॉट साझा की. यह तस्वीर समुद्र किनारे की है. सैयामी ने हरे रंग का टू-पीस पहना हुआ है और उपर काले रंग का एक रिप्ड श्रग डाल रखा है. बैकग्रांउड में समुद्र और पहाड़ी दिख रही हैं. अभिनेत्री अपने नम खुले बालों के साथ खूबसूरत दिख रही हैं.

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'बीच लाइफ को बहुत मिस कर रही हूं.'

पढ़ें : कार्तिक नई फिल्म की ट्रेनिंग में व्यस्त, वहींं कियारा 'भूल भुलैया 2' के सेट पर कर रहीं उनका इंतजार

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिर्जया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सैयामी ने बाद में वेब सीरीज 'ब्रीथ : इन टू द शैडो' और डिजिटली रिलीज हुई फिल्मों 'चोक्ड : पैसा बोलता है' और 'अनपॉज्ड' में काम किया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

For All Latest Updates

TAGGED:

BLANK

ABOUT THE AUTHOR

...view details