दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सायना ने अपनी बायोपिक के लिए परिणीति को दी शुभकामनाएं - saina wishes parineeti for her biopic

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बॉयोपिक में सायना का किरदार निभाने वाली हैं. उनके इस प्रोजेक्ट के लिए सायना ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Courtesy: ANI

By

Published : Oct 7, 2019, 9:14 PM IST

मुंबई: भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने जीवन पर बन रही फिल्म में अपना किरदार निभाने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. नेहवाल ने ट्वीट में लिखा, 'इस सफर को साथ में पूरा करेंगे, साइना नेहवाल बायोपिक की टीम को मेरी शुभकामनाएं.' इस पोस्ट के साथ साइना ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें परिणीति ने शटल कॉक पकड़ा हुआ है.

पढ़ें: बदला परिणीति चोपड़ा के घर का पता, अभिनेत्री ने जाहिर की खुशी

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं और इसकी शूटिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी. पहले इस भूमिका में श्रृद्धा कपूर दिखने वाली थीं. फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं.'

बात करें परिणीति के वर्कफ्रंट की तो, अभिनेत्री ने जल्द ही लंदन में अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन ट्रेन' की शूटिंग खत्म की है. आब वह इस फिल्म के लिए बैडमिंटन कोर्ट में घंटों पसीना बहा रही हैं. फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए अमोल गुप्ते ने कहा, 'पहले दिन का शूट नीलेश कुलकर्णी के इंस्टीट्यूशन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में होगा, जहां करीब 600 विद्यार्थी रहेंगे. जिनमें से ज्यादातर राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी हैं. पहले सीन में साइना के रूप में परिणीति पत्रकारों, विद्यार्थियों और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब देंगी.'

वहीं फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने बताया, 'मैं पारिवारिक दर्शकों के लिए फिल्में बनाता हूं जिसके लिए बच्चों का फ्री रहना जरूरी है, फिर चाहे वह गर्मी की छुट्टियां हों या दीवाली की छुट्टियां. फिल्म रिलीज को लेकर हमने कोई तारीख अभी तक तय नहीं की है. हालांकि मेरी कोशिश है कि फिल्म को अगले साल गर्मियों तक हम दर्शकों के सामने पेश कर सकें.' वहीं फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा, 'फिल्म में अपने किरदार के लिए मैंने पूरी ताकत लगा दी है. इस फिल्म में, मैं कुछ ऐसा कर रही हूं जो मैंने अपनी पिछली फिल्मों में नहीं किया है. इस पूरी प्रकिया में मुझे अहसास हुआ कि मैं किस तरह की इंसान हूं. फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी बदलने वाला अनुभव होगा.'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details