मुंबई : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. जिसमें इटली की दशा सबसे खराब चल रही है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने इटली को याद करते हुए वहां के लोगों के खातिर दुआ की.
बेबो ने सैफ के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए इटली वालों की सुरक्षा की प्रार्थना की है. उन्होंने लिखा है, 'इटली को प्यार. मैं और मेरा प्यार आप सबके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
जहां सैफ और करीना घर में सुरक्षित हैं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सोचा कि यह जोड़ी इस समय इटली में है.
एक यूजर ने लिखा, "कोरोना मत करो, जल्दी से घर जाओ और घर में रहो. घूमने मत जाओ."
एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "कृपया वहां से कोरोना न लाएं."
एक अन्य उपयोगकर्ता ने सुझाव दिया, "अपने आप को जांच लें."
इटली वर्तमान में लॉकडाउन के अंतर्गत है. देश में रविवार तक 59,138 संक्रमित मामले और 5476 मौतें हुईं.
बता दें कि करीना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं. हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर ऑफिशली एंट्री मारी है.
इससे पहले करीना ने सैफ के साथ बेटे तैमूर की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें पापा अपने छोटे नवाब को पौधे लगाना सिखा रहे थे.
र्कफ्रंट की बात करें तो करीना की हालिया फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई है, जिसमें वह इरफान खान के साथ नजर आई हैं. इस फिल्म में करीना पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं. हालांकि, इस फिल्म के रिलीज होते ही कोरोना की वजह से सिनेमा घर बंद कर दिए गए, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर यह कमाई नहीं कर पाई.