दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ के साथ अपने बॉन्ड के बारे बताते हुए सारा ने कही यह बात - सैफ अली खान

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सैफ अली खान बहुत शानदार हैं. अभिनेत्री ने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रहते थे, लेकिन फिर भी वह हमेशा हमारे लिए मौजूद थे.

Saif ali khan, Saif ali khan news, Saif ali khan updates, sara ali khan, sara ali khan news, sara ali khan updates,  Saif claims he was 'never an absentee father', Sara reacts, सैफ अली खान, सारा अली खान
सैफ के साथ अपने बॉन्ड के बारे बताते हुए सारा ने कही यह बात

By

Published : Mar 13, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ साझा किए गए समीकरण के बारे में बताया.

सैफ अली खान ने कहा था कि भले ही वह 20 के दशक में कई बार जिम्मेदार नहीं रहे हों, लेकिन वह हमेशा अपने बच्चों, सारा और इब्राहिम के लिए एक पिता के रूप में उपस्थित थे.

सैफ ने कहा था, 'मुझमें अब पहले से ज्यादा धैर्य आ गया है. जब सारा और इब्राहिम छोटे थे तो मैं अपना करियर बनाने में लगा था. तब मुझे पता ही नहीं था कि मुझे क्या करना है. जब उन दोनों को समय देने की बात आती थी तो मैं थोड़ा स्वार्थी हो जाता था. मैं अभी भी अपने समय को लेकर थोड़ा सा स्वार्थी हूं, लेकिन अब मुझमें पहले से ज्यादा धैर्य है.'

हाल ही में, जब एक इंटरव्यू में सारा से सैफ की इस टिप्पणी का जवाब देने के लिए कहा गया तो सारा ने कहा, 'मैं अपने पिता को अच्छी तरह जानती हूं. वह बिल्कुल मेरी तरह हैं जो वह सोचते हैं उस वक्त वह बोल देते हैं. लेकिन मेरे पापा बहुत शानदार हैं. वह हमारे साथ नहीं रहते थे, लेकिन फिर भी वह हमेशा हमारे लिए मौजूद थे. तो मुझे लगता है कि वह एक स्पेशल हग डिजर्व करते हैं. वह बस एक कॉल करते ही हमारे पास होते थे.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : बिग बी ने सुनाई एक कविता कहा-'आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब'

सारा ने आगे कहा, 'मैं अपनी मां से बहुत प्यार करती हूं. मुझे लगता है जब आप ज्यादातर समय साथ होते हैं तो एक दूसरे के साथ फीलिंग्स और इमोशन्स शेयर करना, यह सब चीजें आसान हो जाती हैं. मेरी मां सिंगल मदर थीं और आज मैं जो कुछ भी हूं वो सिर्फ उनकी वजह से हूं. वह हर दिन मुझे बताती हैं कि वह मुझे कितना प्यार करती हैं. मैं अपने पापा के साथ नहीं रहती तो उनकी फीलिंग्स नहीं पता चलती.'

बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो, आखिरी बार वह इम्तियाज़ अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आई थीं. अगली बार अभिनेत्री धनुष के साथ आंनद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में देखी जाएंगी. फिल्म की शूटिंग 5 मार्च से शुरू हो गई और अगले साल वैलेंटाइन डे पर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details