हैदराबाद : सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं. सैफ को-एक्टर अर्जुन कपूर संग फिल्म में एक तांत्रिक के किरदार में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ऐसे में फिल्म की प्रमोशन के लिए सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. यहां शादी पर बात हुई तो सैफ ने इसे लेकर बहुत चिंता जताई.
'द कपिल शर्मा शो' में जब कपिल ने यामी गौतम की प्राइवेट और कम मेहमान वाली शादी पर बात की, तो यामी ने बताया कि उनकी नानी मां ने उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शादी करने की सलाह दी थी, जिसके बाद यामी गौतम की शादी में केवल 20 करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे.
वहीं, साल 2012 में करीना कपूर से हुई शादी को याद करते हुए सैफ अली खान ने कहा कि वह भी एक प्राइवेट शादी करना चाहते थे. सैफ ने कहा, 'जब हमने शादी की थी, हमने भी यही फैसला लिया था कि सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाएंगे, लेकिन कपूर फैमिली जो है, उनमें कम से कम 200 लोग हैं.' सैफ की इस बात पर कपिल और दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए.