दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर! इस फिल्म से काम शुरू - बॉलीवुड एक्टर

अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही अभिनय के गुण सीखते नजर आएंगे. सैफ ने बताया कि इब्राहिम मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की छत्रछाया में निर्देशन का काम भी सीखेंगे. सैफ ने इस बात से पर्दा हटाया कि इब्राहिम जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का हिस्सा बनेंगे.

सैफ अली खान
सैफ अली खान

By

Published : Oct 1, 2021, 6:46 AM IST

हैदराबाद :अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही अभिनय के गुण सीखते नजर आएंगे. सैफ ने बताया कि इब्राहिम मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की छत्रछाया में निर्देशन का काम भी सीखेंगे. सैफ ने इस बात से पर्दा हटाया कि इब्राहिम जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का हिस्सा बनेंगे.

सैफ ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने सभी बच्चों को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड में आने के बारे में भी बताया. सैफ ने बताया है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं और जल्द ही उनके बेटे इब्राहिम फिल्म सेट पर करण जौहर को असिस्ट करते नजर आएंगे. बता दें, करण जौहर पांच साल बाद कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं.

वहीं, एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपने बच्चों को लेकर बड़ी बात कही थी. करीना ने कहा था कि वह नहीं चाहतीं उनके बच्चे अभिनय की दुनिया में जाए. करीना ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे उनके पास आए और कहें कि वह कुछ और करना चाहते हैं. करीना ने कहा कि वह अपने बच्चों के चुने हुए करियर को स्थापित करने में उनके साथ खड़ा होना चाहती हैं.

बता दें, इब्राहिम इन दिनों अपनी फिटनेस और करियर पर ज्यादा ध्यान लगा रहे हैं. वहीं, उनकी बहन सारा अली खान पहले ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर चुकी हैं. सारा अब तक कई फिल्मों में देखी जा चुकी हैं. सारा की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' है, जिसमें वह अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें : कपिल के शो में फिर खुली कपूर खानदान की पोल, शाम होते ही सभी कपूर करते हैं ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details