मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लोगों में बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म के खिलाफ गुस्सा नजर आ रहा है. सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन हस्तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते रहे हैं. इसी बीच सैफ अली खान के एक बयान को लेकर लोग उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कह दिया कि नेपोटिज़्म का शिकार मैं भी रहा हूं.
मालूम हो कि सैफ बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं, ऐसे में नेपोटिज्म पर उनका बोलना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
एक यूजर ने लिखा- 'और कितना झूठ बोलेगे, शर्म नहीं आती क्या?'
एक यूजर ने लिखा- 'आज का सबसे बड़ा मजाक ये है कि सैफ अली खान ने भी बॉलीवुड में संघर्ष किया है.'
एक अन्य ने कहा- 'आदमी जोश-जोश में कुछ भी बोल देता है, मतलब आप तो दिल पर ले लिए.'
वहीं एक यूजर ने लिखा- 'आप जो बोल रहे हैं वो बहस के लिए, सुनने के लिए अच्छा है लेकिन प्रैक्टिकली पॉसीबल नहीं है. अगर सैफ अली खान शिकायत कर रहे हैं कि वे भाई-भतीजावाद के शिकार हुए हैं, तो हमें ये मानना पड़ेगा कि 'जलेबी' सीधी होती है, अनन्या पांडे ने कठित मेहनत की है और करण जौहर प्रतिभाशाली सितारों को मौका देते हैं. #SaifAliKhan को यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि लोग मूर्ख हैं.'
बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. जब लॉकडाउन में थोड़ी रियायतें मिलने के चलते वह पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ सैर पर निकले थे.
Read More: नेपोटिज्म पर बोले सैफ अली खान- ''मैं खुद इसका शिकार हो चुका हूं''
इस दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिनमें तीनों ने प्रॉपर तरीके से पूरे समय मास्क नहीं लगाया हुआ था. मास्क नहीं पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराज हो गए. सभी ने सवाल उठाते हुए ऐसे समय में भी मास्क का इस्तेमाल नहीं करने की वजह पूछी.