मुंबई: साहिल खान ने साल 2001 में आई एन. चंद्रा की फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब साहिल ने भी बॉलीवुड को लेकर कुछ बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
साहिल ने इंस्टाग्राम पर एक मशहूर फिल्म मैगजीन की तस्वीर साझा की है, जिसके कवर पेज पर वह, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं.
इसके साथ साहिल अपनी आपबीती का जिक्र करते हुए लिखते हैं, 'बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म 'स्टाइल' के बाद इंडिया के सबसे टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपर स्टार के साथ हो.. मगर उनमें से एक सुपर स्टार को बहुत बुरा लगा. जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था. फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे - और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया. नाम बड़े और दर्शन छोटे। गेस कीजिए कौन?'