दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पौते जेह संग खेल रहीं थी शर्मिला टैगोर, करीना कपूर की ननद ने शेयर कर दी फोटो - पौते जेह

करीना कपूर खान की ननद सबा पटौदी ने सोमवार को छोटे भतीजे जेह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ अठखेलियां करते दिख रहे हैं.

Saba Pataudi
शर्मिला टैगोर

By

Published : Mar 7, 2022, 1:22 PM IST

हैदराबाद :करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक हैं. जब कभी कपल घर से सज धजकर बाहर निकलता है, तो पैपराजी उनके पीछे-पीछे चल पड़ते हैं. इसके अलावा कपल अपने दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को लेकर भी आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है. करीना के साथ-साथ एक्ट्रेस के ससुराल वाले भी उनके बच्चों का पूरा ख्याल करते हैं. अब करीना कपूर खान की ननद सबा पटौदी ने भतीजे जेह का खूबसूरत फोटो साझा किया है.

सबा पटौदी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बड़ी बेटी और सैफ अली खान की बहन हैं. सबा अपने घर में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मेंबर हैं. वह आए दिन परिवार के पलों को कैमरे कैद कर सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर कर देती हैं.

शर्मिला टैगोर और जेह

अब सबा ने सोमवार को छोटे भतीजे जेह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ अठखेलियां करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर सबा ने कैप्शन में लिखा है, बड़ी अम्मा और जेह बाबा...मिलनसार...ग्रैंड पेरेंट्स स्पेशल पेरेंट्स होते हैं'.

बता दें, सबा इससे पहले कई बार तैमूर और जेह की तस्वीरों से अपना इंस्टग्राम अकाउंट सजा चुकी हैं. इससे पहले सबा ने तैमूर की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी जिसमें तैमूर क्रीम रंग के कुर्ते पायजामें में एक क्लासिक कुर्सी पर बैठे हुए थे. इस तस्वीर को शेयर कर सबा ने कैप्शन मे लिखा था, माई बॉयज...छोटे नवाब...माशाअल्लाह...'.

करीना कपूर खान की दो ननद हैं, जिसमें सब पटौदी बड़ीं और सोहा अली खान छोटी हैं. करीना कपूर खान की अपने ससुराल में अच्छी बॉन्डिंग हैं. पूरा परिवार खास मौके पर एक साथ नजर आता है.

ये भी पढे़ं : बर्थडे पर सहेलियों संग तिरुपति के दर्शन करके आईं जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details