दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' अब '30 अगस्त' को होगी रिलीज! - mahesh manjrekar

सुपर एक्शन थ्रिलर 'साहो' की रिलीज डेट को लेकर अटकलें चल रही हैं. रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन में लगने वाले समय की वजह मे फिल्म अब '15 अगस्त' की बजाय '30 अगस्त' को रिलीज होगी. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.

saaho

By

Published : Jul 17, 2019, 2:01 PM IST

मुंबईः सुपर एक्शन पैक और 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' की रिलीज डेट को लेकर अटकलें चल रही है. रिपोर्टों की माने तो रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर '15 अगस्त' से अब '30 अगस्त' कर दिया गया है.


मल्टीएंगुलर एक्शन पैक, एक्शन थ्रिलर, 'साहो' इस साल 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने वाली थी. लेकिन मेकर्स अभी भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर श्योर नहीं हैं. यहां तक कि फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की भी कोई फिक्स डेट नहीं है.

पढ़ें- 'साहो' में दिखेगा प्रभास का 'सत्तर करोड़ी' एक्शन!


हाल ही में 'साहो' का सुपर एक्शन सीक्वेंस थ्रिलिंग ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के मेकर्स ने एक्शन सीन को बेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए अपना बेस्ट एफर्ट लगाया है. इसलिए अभी तक ट्रेलर रिलीज की डेट को लेकर भी कंफ्यूजन है.

दरअसल, फिल्म के एक्शन सीन्स को फिल्म के स्टैंडिंग ओवेशन सीन्स बनाने के लिए मेकर्स को पोस्ट-प्रोडक्शन लेवल पर काफी समय लग रहा है. इसीलिए साहो की रिलीज डेट में बदलाव किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है लेकिन मोस्ट प्रोबेब्ली फिल्म अब '15' की बजाय '30 अगस्त' को रिलीज होगी.

दूसरी तरफ 'साहो' 15 अगस्त को अक्षय की 'मिशन मंगल' और जॉन की 'बाटला हाउस' के साथ रिलीज होने वाली थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा क्लैश होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details