मुंबईः बॉलीवुड की गॉर्जियस अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का है आज हैप्पी बर्थडे. पूरे बॉलीवुड ने जेनेलिया को बर्थडे की ढेर सारी बधाईयां दीं, लेकिन इन सारी विशेज में सबसे खास विश थी एक्टर और उनके पति रितेश देशमुख की.
एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी लेडीलव को खूबसूरत और प्यारी बर्थडे विशेज देते हुए दुआ कि ये दोनों अगले जन्म में भी साथ रहें.
रितेश ने इस अंदाज में किया अपनी लेडीलव को बर्थडे विश! - housefull 4
'जाने तू या जाने न' की लीड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का है आज जन्मदिन. पूरे बॉलीवुड ने जेनेलिया को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दीं. लेकिन ये खुशी डबल तब हो गई जब एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी लेडीलव को प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया.
पढ़ें- 'बागी 3' में रितेश देशमुख की एंट्री, इस रोल में आएंगे नज़र
रितेश ने अपनी 'बाईको' यानि कि पत्नी का मोनोक्रोम कोलाज पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, "जिंदगी वरदान हो जाती है जब आपकी बेस्ट फ्रेंड आपकी लाइफ पार्टनर बन जाए. मेरी डार्लिंग बाईको जेनेलिया डिसूजा को हैप्पी बर्थडे. तुम सबसे स्ट्रांग मां हो, तुम हमारे परिवार को एक साथ करने का जरिया हो. जिंदगी में सभी अच्छी चीजों के लिए और अगले साल सेम हस्बैंड के लिए गॉड ब्लेस."