मुंबई:दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, 28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया. वह अभिनेता जो हाल ही में न्यूयॉर्क में 11 महीने के इलाज के बाद घर वापस लौटे हैं, वह आज भी किसी को नहीं भूले हैं. इतना ही नहीं, बल्कि ऋषि को यह भी याद था कि मुख्य भूमिका के रूप में उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' ने 1973 में एक ही तारीख को स्क्रीन पर हिट किया था.
यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है. ऋषि ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे लिए 28 सितंबर का महत्व बहुत ज्यादा है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर कपूर का जन्मदिन साथ ही बॉबी 28/9/73 का वर्ल्डवाइड रिलीज़ आज के दिन ही है. भगवान, इस दिन के लिए धन्यवाद.'