मुंबईः बॉलीवुड वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने लेजेंरी स्टार द ग्रेट देवानंद साहब को उनके 96 जन्मदिवस के मौके पर गुरूवार को ट्रिब्यूट पेश किया.
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखकर 'इंडिया के ग्रेगरी पैक(अमेरिकन क्लासिक स्टार)' के साथ बिताए अपने पलों को याद किया.
ऋषि कपूर अपनी यादों की स्मृतियों में वापस गए और अपनी 1973 की फिल्म 'बॉबी' की रिलीज के बिल्कुल बाद लेजेंडरी स्टार के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया.
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'एवरग्रीन स्टार देवानंद साहब को उनके 97 जन्मदिन पर सैल्यूट करता हूं. कभी भी उनके जैसा स्टाइल आईकॉन और दिलदार नहीं हुआ. बॉबी(1973) की रिलीज के जस्ट बाद स्टारडस मैग्जीन की पार्टी में उन्होंने हमें बताया कि 'हम जवानों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. भगवान आप पर कृपा करे सर.'
पढ़ें- 'हाउडी मोदी' पर ऋषि का ट्वीट देख पीएम मोदी ने दिया ये जवाब