मुंबईः देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन है और यह कई लोगों के लिए मुश्किलों भरा है, इस मुश्किल दौरा में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभिनेत्री ने शहर के गुरुद्वारा में खाना डोनेट किया, और बाकियों से भी ऐसा ही करने की अपील की.
अभिनेत्री को पता चला कि एक गुरुद्वारा जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है, तो ऋचा ने आगे बढ़कर उनकी मदद करने की ठानी.
ऋचा ने इस बारे में कहा, 'यह ऐसा वक्त है जब हमारी इंसानियत का टेस्ट लिया जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि लोगों की अच्छाई बाहर निकल कर आएगी. लोग सच में साथ आए हैं. यह महामारी हमारे अंदर की अच्छाई और बुराई को बाहर निकाल रहा है. कुछ लोग रेसिस्ट, सांप्रदायिक कमेंट करते रहते हैं, नागरिक समाज जानवरों की देखभाल के लिए रास्ते अपना रहा है. यह बड़ा होने या किसने कितना दान दिया है, उसके बारे में नहीं है. मैं इस बारे में सिर्फ इसलिए बात कर रही हूं, क्योंकि मैं लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती हूं, छोटे कदम बढ़ाइए.'
जब अभिनेत्री ने गुरुद्वारा में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि वे राशन स्वीकार करेंगे पैसे नहीं.