मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मिस्र में चल रहे इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के बाद मंत्रमुग्ध हो गई हैं.
ऋचा ने अली फजल के साथ रेड कार्पेट पर वॉक किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म फेस्टिवल की फोटो को शेयर की है. फोटो में वह पिंक पैंट सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, "शुक्रिया 'इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल', इस बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए… हम सभी ने 100 साल पुरानी फिल्म को लाइव म्यूजिक के साथ देखा…मैजिक."
दूसरे पोस्ट में अभिनेत्री ने लाइव चैपलिन कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया.