दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋचा और अली फजल ने मिस्र में अटेंड किया चार्ली चैपलिन कॉन्सर्ट - ऋचा और अली फजल

ऋचा ने अली फजल के साथ इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक किया. चार्ली चैपलिन कॉन्सर्ट में, चैपलिन की 100 साल पुरानी फिल्म को लाइव म्यूजिक के साथ दिखाया गया.

Richa Chaddha and Ali Fazal attends Charlie chaplin concert in Egypt
ऋचा और अली फजल ने मिस्र में अटैंड किया चार्ली चैपलिन कान्सर्ट

By

Published : Oct 30, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:59 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा मिस्र में चल रहे इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के बाद मंत्रमुग्ध हो गई हैं.

ऋचा ने अली फजल के साथ रेड कार्पेट पर वॉक किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म फेस्टिवल की फोटो को शेयर की है. फोटो में वह पिंक पैंट सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

उन्होंने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, "शुक्रिया 'इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल', इस बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए… हम सभी ने 100 साल पुरानी फिल्म को लाइव म्यूजिक के साथ देखा…मैजिक."

दूसरे पोस्ट में अभिनेत्री ने लाइव चैपलिन कॉन्सर्ट का एक वीडियो भी शेयर किया.

अपने इंस्टाग्राम पर भी इसे शेयर करते हुए उन्होने लिखा," शुक्रिया चार्ली चैपलिन…अगर सॉफ्ट मैन की ऐसी ही और कहानियां बताई जातीं...तो दुनिया अलग होती आज."

पढ़ें :फिल्म स्कूल में फेल होने पर भूमि पेडनेकर को मिला था सबसे बड़ा 'झटका'

बता दें कि 'इ एल गोना फिल्म फेस्टिवल' का चौथा संस्करण 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मिस्र में आयोजित किया जा रहा है.

इनपुट - एएनआई

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details