हैदराबाद : 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन का शुक्रवार (11 फरवरी) तड़के मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है. इन तस्वीरों में रवीना पिता रवि के साथ दिख रही हैं. रवीना ने पिता के निधन पर भावुक कर देने वाली बात लिखी है. वहीं, सेलेब्स भी रवीना के पिता के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पिता जाने से टूटीं रवीना
रवीना ने अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता रवि टंडन संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी, मैं कभी भी आपको जाने नहीं दूंगी. लव यू पापा'. वहीं, मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान समेत कई सेलेब्स रवीना के घर पहुंचे हैं.