दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रैपर हनी सिंह पर गाने 'मखना' में भद्दे बोल के लिए मामला दर्ज - Honey Singh booked by Punjab Police

रैपर हनी सिंह अपने गीत 'मखना' में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए पंजाब महिला आयोग द्वारा विरोध किए जाने के बाद चर्चा में आए हैं. अब, पंजाब पुलिस ने सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Honey Singh booked by Punjab Police

By

Published : Jul 9, 2019, 5:38 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए रैपर यो यो हनी सिंह और निर्माता भूषण कुमार पर मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मोहाली पुलिस स्टेशन में सोमवार शाम दोनों पर अन्य लोगों सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य या शब्दों के लिए सजा) और 509 (शब्द, इशारों से महिला का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरचरन भुल्लर ने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा एक शिकायत पत्र मिलने के बाद रैपर और अन्य पर मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि पत्र में पुलिस से अश्लील शब्दों वाले गाने 'मखना' की सामग्री पर नजर डालने को कहा गया था.

पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज के बाद से 'मखना' को 20 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

भुल्लर ने कहा, "सामग्री आपत्तिजनक है. उन्हें जल्द ही तलब किया जाएगा."

बता दें कि बीते दिनों पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा था कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गीत में अश्लील शब्दों का उपयोग करने के लिए गायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए लिखा था, जिसके बोल 'मैं हूं वूमेनाइजर (व्यभिचारी)' हैं.

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा था, "इस मामले पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू की जानी चाहिए क्योंकि टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार, गायक हनी सिंह और गायिका नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए गए गीतों में महिलाओं के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है."

गीत को बैन करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे गीतों से समाज पर अशोभनीय और एक अपमानजनक प्रभाव पड़ता है."

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2013 में रैपर अपने गाने के बोल 'मैं हूं बलात्कारी' के कारण विवादों में घिर गए थे.

यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को हनी सिंह के खिलाफ अश्लील गीत गाने के लिए मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

इसने यह भी कहा था कि हनी सिंह जैसे गायकों का बहिष्कार किया जाना चाहिए, क्योंकि "उनके गीत हमें शर्म से सिर झुका देने पर मजबूर कर देते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details