मुंबईः अभिनेता रणवीर शौरी ने दावा कि बुधवार को एक मुंबई पुलिस अधिकारी ने उन्हें तब रोका जब वह अपने घरेलू कर्मचारी के साथ मेडिकल इमरजेंसी में अस्पताल की ओर जा रहे थे.
ट्वीट्स की सीरीज में, अभिनेता ने बताया उन्होंने अपने घरेलू कर्मचारी की गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कार का इस्तेमाल किया था.
उन्होंने इल्जाम लगाया कि इनचार्ज ऑफिसर ने उनसे कहा कि बच्चे का जन्म इमरजेंसी स्थिति नहीं है.
ट्विटर पर शौरी लिखते हैं, '@MumbaiPolice मेरे घरेलू कर्मचारी की पत्नी को बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल ले जाने पर मेरी कार को जब्त कर लिया गया है. इनचार्ज ऑफिसर ने कहा बच्चे का जन्म कोई इमरजेंसी नहीं है. प्लीज बताइए.'
'अंग्रेजी मीडियम' अभिनेता ने कहा कि जोगेश्वरी हाईवे पुलिस चौकी के इनचार्ज ने एफआईआर दर्ज करने और कार को जब्त करने का फैसला लिया, अभिनेता इसे 'सोचा-समझा उत्पीड़न' बताया.
अभिनेता ने बताया कि ऑफिसर इस बारे में प्रेस से भी बात कर रहे थे.