दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार जब्त होने पर रणवीर शौरी ने मांगी पुलिस से मदद, मुंबई पुलिस ने दिया जवाब

रणवीर शौरी की कार को इमरजेंसी स्थिति में जब्त कर लिए जाने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से ट्विटर के जरिए मदद मांगी. अभिनेता के ट्वीट्स के जबाव में मुंबई पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले को जल्दी सुलझा लिया जाएगा.

ranvir shorey, ETVbharat
कार जब्त होने पर रणवीर शौरी ने मांगी पुलिस से मदद, मुंबई पुलिस ने दिया जवाब

By

Published : May 21, 2020, 12:27 PM IST

मुंबईः अभिनेता रणवीर शौरी ने दावा कि बुधवार को एक मुंबई पुलिस अधिकारी ने उन्हें तब रोका जब वह अपने घरेलू कर्मचारी के साथ मेडिकल इमरजेंसी में अस्पताल की ओर जा रहे थे.

ट्वीट्स की सीरीज में, अभिनेता ने बताया उन्होंने अपने घरेलू कर्मचारी की गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए कार का इस्तेमाल किया था.

उन्होंने इल्जाम लगाया कि इनचार्ज ऑफिसर ने उनसे कहा कि बच्चे का जन्म इमरजेंसी स्थिति नहीं है.

ट्विटर पर शौरी लिखते हैं, '@MumbaiPolice मेरे घरेलू कर्मचारी की पत्नी को बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल ले जाने पर मेरी कार को जब्त कर लिया गया है. इनचार्ज ऑफिसर ने कहा बच्चे का जन्म कोई इमरजेंसी नहीं है. प्लीज बताइए.'

'अंग्रेजी मीडियम' अभिनेता ने कहा कि जोगेश्वरी हाईवे पुलिस चौकी के इनचार्ज ने एफआईआर दर्ज करने और कार को जब्त करने का फैसला लिया, अभिनेता इसे 'सोचा-समझा उत्पीड़न' बताया.

अभिनेता ने बताया कि ऑफिसर इस बारे में प्रेस से भी बात कर रहे थे.

रणवीर ने लिखा, '... 3 घंटे बाद भी, मेरी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra.'

उन्होंने आगे बताया कि 6 घंटे तक तीनों व्यक्ति पुलिस स्टेशन में ही थे, 'तीन लोगों को 6 घंटे तक इंतजार कराया गया. क्या हमें सजा दी जा रही है? @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra.'

अभिनेता के ट्वीट्स के जवाब में, मुंबई पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को जल्द ही निपटा लिया जाएगा.

पढ़ें- अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस, पाताल लोक सीरीज में 'जातिवादी गाली' होने का आरोप

पुलिस डिपार्टमेंट ने ट्वीट्स के जवाब में लिखा, 'सर, हमने आपको फॉलो किया है. आपसे अपना नंबर डीएम करने की गुजारिश है ताकि कुछ और जानकारियों के लिए हम आपसे संपर्क कर सकें.'

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details