हैदराबाद :बॉलीवुड के 'हरफनमौला' एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलते देखा गया है. बता दें, रणवीर अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से भी सुर्खियों में हैं.
रणवीर सिंह का महेंद्र सिंह धोनी (Ranveer Singh and Mahendra Singh Dhoni Football Match) के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और रणवीर के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं. वहीं. रणवीर सिंह मैदान में 'कैप्टल कूल' धोनी के साथ मस्ती कर दिख रहे हैं.
सैफ के बेटे भी मैदान में
इस वीडियो के आखिर में रणवीर सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा अभिनेता सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और अभिनेता दीनो मोर्या भी डैशिंग लुक में दिख रहे हैं. वीडियो से अंदाजा लगाया जाए तो यह सभी स्टार एक फुटबॉल मैच खेलने के लिए इक्कट्ठे हुए थे और यह वीडियो मैच खत्म होने के बाद का मालूम होता है.