मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह अपने पति और यश राज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा के साथ उनकी बेटी आदिरा के लिए उनकी बहुत लड़ाई होती है.
पढ़ें: ऋतिक ने दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को किया सलाम
रानी मुखर्जी ने 'मर्दानी 2' में अपने कैरेक्टर पर बहुत अच्छा काम किया है. जो की तारीफें काबिल हैं. लेकिन रानी अपनी बेटी आदिरा का ज़िक्र करते ही भावुक हो गईं और बताया की कितना वह अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं. अदीरा के आने से रानी की ज़िन्दगी में कितना असर पड़ा सही मायने में प्यार क्या होता है वो रानी को अदीरा के आने के बाद पता चला.
रानी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'रानी का कहना है कि उनके लिए यह मायने रखता कि उनके पति आदित्य चोपड़ा उन्हें प्यार करते हैं या नहीं लेकिन उन्हें इससे बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता की उनकी बेटी अदीरा उन्हें प्यार करती हैं या नहीं. मैं अदीरा को ऐसे ही बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती रहूंगी ऐसा.'
अदीरा का जन्म 2015 में हुआ 2015 के बाद रानी ने अपना पूरा वक्त अपनी बेटी की देख रेख में दिया. 3 साल बाद 2018 मे रानी ने 'हिचकी' फिल्म की और अभी 2019 में 'मर्दानी 2' जो की दर्शकों को बहुत पसंद आई. रानी अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पति आदित्य चोपड़ा को देती हैं. रानी का कहना है कि सबको आदित्य जैसा सपोर्टिव पति मिलना चाहिए. अगर आदित्य ने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए इतना फोर्स नहीं किया होता तो शायद मैं इतनी अच्छी वापसी इंडस्ट्री में नहीं कर पाती.
रानी ने अपने पति की बहुत सी बातें बताईं. उन्होंने बताया कैसे जब वो दोनों मूवी देखने जाते हैं तो आदित्य 20 मिनट पहले ही थिएटर पहुंच जाते हैं. आदित्य बहुत ही टैलेंटेड हैं. रानी का मानना है कि आदित्य ने ये सारी खूबियां अपने अंकल यश चोपड़ा से सिखा हैं.
उद्योग में सफलता और असफलताओं से निपटने के अपने तरीके पर, अभिनेत्री ने कहा, 'आपको इससे निपटना होगा, आपके पास कोई विकल्प नहीं है. देखें बचाव उपाय केवल एक चीज है, मेरा मानना है कि कुछ भी स्थायी नहीं है, सब कुछ अस्थायी है. इसलिए आपकी असफलताएं अस्थायी हैं, आपकी सफलताएं अस्थायी हैं. इसलिए आप किसी ऐसी चीज से क्यों परेशान होंगे जिसका मतलब अस्थायी है, यह एक चक्र है जिसे आप जानते हैं, यह एक बदलाव है, यह एक निरंतर बदलाव है.'
इनपुट-आईएएनएस