दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रंदीप हुड्डा 'राधे' में बनेंगे विलन, शुक्रवार से शुरू होगी शूटिंग - रंदीप हुड्डा राधे में

'किक' और 'सुल्तान' के बाद रंदीप हुड्डा और सलमान खान एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. रंदीप अपकमिंग फिल्म 'राधे' में विलन के रोल में नजर आ सकते हैं.

Randeep turns baddie for Salman's Radhe

By

Published : Oct 31, 2019, 10:13 PM IST

मुंबईः रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे' के लिए रणवीर सिंह बने हैं बैड बॉय.

एक सोर्स ने बताया, 'फिल्म में रंदीप विलन का रोल निभा रहे हैं. उन्हें रोल पसंद आया और वह राजी हो गए. यह पहली बार है जब वह इस तरह का कैरेक्टर कर रहे हैं. और सलमान और रंदीप पहले भी काम कर चुके हैं तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है.'

रंदीप इस साल फिल्म की शूटिंग शरू कर सकते हैं, जिसे डायरेक्ट करेंगे प्रभुदेवा.

फिल्म के महुर्त शॉट की टाइमिंग शुक्रवार रखी गई है जो कि लोनावला में सलमान के साथ होगी, जिन्होंने हाल ही में 'राधे' को ईद 2020 की रिलीज के तौर पर अनाउंस किया है.

पढ़ें- इस फिल्म में फिर दिखेगी सलमान-दिशा जोड़ी

राधे को सोहैल खान और रील लाइफ प्रोड्क्शन्स प्रा. लि. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे.

रंदीप और सलमान इससे पहले 'किक' और 'सुल्तान' में साथ काम कर चुके हैं. और 'राधे' में सिर्फ ये दोनों ही दोबारा काम नहीं करेंगे बल्कि यह सलमान और प्रभुदेवा का भी साथ में तीसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले प्रभुदेवा ने सलमान की 'वांटेड' और अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' डायरेक्ट की है.

रिपोर्ट्स में यह भी है कि सलमान की 'भारत' को-स्टार दिशा पाटनी भी राधे में स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगी, लेकिन अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं हैं.

खैर, बता दें कि रंदीप फिल्ममेकर इम्तियाज अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म में नजर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details