मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर एक और खबर आने लगी कि फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
साथ ही इस खबर में यह भी कहा गया कि रिद्धिमा कपूर द्वारा आयोजित इस पार्टी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से फैल रही थी. जिसके बाद इस पर रिएक्शन देते हुए रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया.
रिद्धिमा ने वायरल मैसेज के साथ लिखा, 'ध्यान खींच रहे हों? कम से कम इसकी सत्यता जांच लेते. हम स्वस्थ है और तंदुरुस्त हैं. अफवाहें फैलाना बंद करें.'
मालूम हो कि मुंबई में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.
बता दें कि बिग बी और अभिषेक बच्चन ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी शनिवार रात ट्विटर पर साझा की थी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है. परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.'
इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी.
पढ़ें : ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं इस बीच मुंबई में फिल्म अभिनेत्री रेखा के बंगले को कोरोना के चलते सील कर दिया हैं. क्योंकि उनके एक सिक्योरिटी गार्ड का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं.