दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राणा दग्गुबाती ने मिहिका से किया रोका, एक्टर की सभी एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया यह रिएक्शन - mihika bajaj

हाल ही में साउथ के स्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने रोका कर लिया है. राणा ने बताया कि यह खबर सामने आने के बाद उनकी सभी एक्स गर्लफ्रेंड का इस पर रिएक्शन आया. यह बात राणा ने एक इंस्टाग्राम लाइव में की.

Rana daggubati ex girlfriends reaction on his roka with mihika bajaj
राणा डग्गुबाती ने मिहिका से किया रोका, एक्टर की सभी एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया यह रिएक्शन

By

Published : May 25, 2020, 9:47 PM IST

हैदराबाद : साउथ इंडियन फिल्म इंडस्‍ट्री के एक्टर राणा दग्गुबाती अक्सर अपने कई अफेयर को लेकर चर्चा में रहते थे.

अब बीते 21 मई को उन्होंने अपनी मंगेतर मिहिका बजाज से रोका कर लिया. मिहिका को लेकर उन्होंने कहा था कि आखिरकार लड़की ने हां बोल दिया. बताया जा रहा है कि राणा बीते कुछ महीनों से मिहिका को शादी के लिए मना रहे थे. मिहिका एक इवेंट मैनेजर हैं. उनका मुंबई में एक स्टूडियो भी है.

एक्टर के इस रिश्ते पर उनकी एक्स का रिएक्‍शन आया है. इसके बारे में खुद राणा ने बताया. उन्होंने अपनी किसी एक एक्स गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि यह कहा कि उनकी सभी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके रोके और सगाई पर उन्हें रिएक्‍शन दिया है.

राणा ने एक इंस्टाग्राम लाइव में इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब उन लोगों ने इसके बारे में सुना तो वह हैरान रह गईं. लेकिन फिर सभी ने कहा कि चलो आखिरकार यह खबर आई. असल में वह काफी समय से यह सुनना चाहती थीं. कई लोगों को अर्से से इस दिन का इंतजार था. इसलिए जब मैंने उन्हें यह बताया तो वह खुश हुईं और हमें आशीर्वाद भी दिया.

बता दें, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिसंबर में राणा और मिहिका परिणय सूत्र में भी बंध जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details