हैदराबाद :'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबाती को इस साल अभिनय के पेशे में 11 साल पूरे हो जाएंगे. बीते शुक्रवार को उनकी नई तेलुगू फिल्म 'अरन्या' रिलीज हुई है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का तमिल वर्जन में शीर्षक 'कादन' और हिंदी में 'हाथी मेरे साथी' है.
हालांकि मुंबई में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. दादासाहेब फाल्के विजेता निर्माता डी.राम नायडू के पोते और तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश के भतीजे राणा ने 2010 में तेलुगु फिल्म 'लीडर' से करियर शुरू किया था. इसके एक साल बाद उन्होंने रोहन हिप्पी की मल्टीस्टारर फिल्म 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
पढ़ें : ए थर्सडे : मास्टरमाइंड यामी गौतम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
राणा ने कहा, 'जब मैं इंडस्ट्री में आया था, तब बहुत कम विकल्प थे. मैं ऐसा कलाकार नहीं हूं जो रोमांटिक फिल्में करता हो. मैं कॉलेज नहीं गया हूं इसलिए मैं ऐसी कहानियों से कभी जुड़ा ही नहीं. मैं ऐसा भी नहीं था जो बदला, एक्शन जैसी फिल्मों को बहुत पसंद करता हो, लिहाजा मेरे पास तो विकल्प और भी कम थे.'