हैदराबाद :टीवी की 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-11' (Khatron Ke Khiladi) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मीडिया से बात करते हुए राखी ने शो के विनर का नाम ले डाला है.
बता दें, हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खत्म हो चुकी है, जिसकी जानकारी शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Rohit Shetty's Instagram) पर दी थी. शूटिंग खत्म होने के बाद शो के सभी प्रतियोगी देश वापस लौट चुके हैं. इस बार शो में कई नामी टीवी चेहरे शामिल हुए हैं.
ये भी पढे़ं : 'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर फैंस का किया धन्यवाद
वहीं, राखी सावंत ने शो के विजेता का नाम घोषित करके शो के फैंस में खलबली मचा दी है. राखी सावंत हाल में ही मीडिया से बात कर रही थीं, जिस दौरान उन्होंने बताया, ‘सब लोग वापस आ गए हैं और मैं सबका स्वागत करती हूं.'