मुंबईः बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और अपने अलग-अलग किस्म के रोल्स से दर्शकों को लुभाने वाले अभिनेता राजकुमार राव का नया लुक आपको अचंभित करके रख देगा, यहां तक कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे कि यही राजकुमार राव हैं!
फिल्ममेकर अनुराग बसु की आने वाली फिल्म 'लूडो' से अभिनेता ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेता ने नए साल के अवसर पर अपना नया लुक शेयर किया जिसमें वह लड़की बने हुए नजर आ रहे हैं, और उनका मेकओवर इतना अच्छा है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है कि वह सचमुच लड़की नहीं हैं.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नया साल मुबारक हो दोस्तों. #लूडो. @anuragbasuofficial @bhushankumar @tseries.official.'
राजकुमार राव ने शेयर किया 'लूडो' में अपना फर्स्ट लुक, नहीं पहचान पाएंगे आप ! - राजकुमार राव का लूडो में दोहरा अवतार
राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म 'लूडो' से अपने दो अवतारों की झलक पेश की है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे...
पढे़ं- सोनाली बेंद्रे जन्मदिन पर पहुंची गोल्डन टेम्पल, फैंस की दी नए साल की बधाई
अभिनेता ने साथ में एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पुरूष रूप में हैं और बाइक पर बड़े ठाठ से बैठे हुए हैं.
फिल्म मेकर अनुराग बसु की अगली फिल्म 'लूडो' में अभिनेता के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल्स में हैं.
फिल्म को सह-निर्मित किया है अनुराग बसु और टी-सीरीज ने. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म फिल्म 'लूडो' 24 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके अलावा अभिनेता इस साल अपनी एक और फिल्म 'द वाइट टाइगर' के लिए भी शूट कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी लीड में नजर आएंगी.