दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद रजनीकांत ने सभी को दिया धन्यवाद - रजनीकांत लेटेस्ट अपडेट

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने की घोषणा के बाद रजनीकांत ने सभी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने देश-विदेश में मौजूद उनके फैंस को उनके प्यार के लिए आभार व्यक्त किया.

Rajinikanth pens note of gratitude after Dadasaheb Phalke honour
फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद रजनीकांत ने सभी को दिया धन्यवाद

By

Published : Apr 2, 2021, 3:05 PM IST

हैदराबाद :केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल यह घोषणा किया था कि 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अभिनेता रजनीकांत को दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद रजनीकांत को देशभर से बधाइयां मिलने लगी. रजनीकांत ने सभी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया.

सुपरस्टार ने ट्वीट किया, 'सभी राजनेता, मेरी फिल्म बिरादरी के दोस्त, सहकर्मी, शुभचिंतक, मीडिया, हर उस व्यक्ति जिसने मेरे लिए समय निकालकर मुझे बधाई दी और देश-विदेश में मौजूद मेरे फैंस, आप सभी को आपके प्यार के लिए बेहद धन्यवाद.'

पढ़ें : सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम ने दी बधाई

कई बी-टाउन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर थलाइवा को बधाई दी. नीना गुप्ता, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, बोनी कपूर सहित अन्य ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. ़

पढ़ें : 'आरआरआर' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है. वर्ष 2018 का फाल्के पुरस्कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details